आमतौर पर रावण दशहरा के दिन जलाया जाता है लेकिन विदिशा में दोबार रावण दहन होता है। दशहरा के अलावा मकर संक्राति से शुरू होने वाली इस रामलीला का रावण 4 फरवरी को जलाया जाता है। रावण की ऊंचाई 40 फीट होती है। रावण के साथ मेघनाद, कुभंकरण, ताणका समेत अन्य राक्षसों के पुतले भी जलाए जाते हैं। यह परंपरा आज भी निरंतर जारी है