श्री रामलीला मेला समिति के सभी सदस्य धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु समर्पित हैं। समिति के सदस्य आपसी सहयोग, सेवा भाव एवं निष्ठा के साथ रामलीला मेला के आयोजन, व्यवस्था, प्रचार-प्रसार तथा संचालन में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनके अथक प्रयासों से यह पावन आयोजन हर वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न होता है और समाज में श्रीराम के आदर्शों का प्रचार-प्रसार होता है।