कार्य- स्थल
श्री रामलीला मेला समिति विदिशा
ई- मेल
ramleelavidishamp.org@gmail.com
संपर्क करे
श्री रामलीला मेला समिति विदिशा
ramleelavidishamp.org@gmail.com
श्रीराम लीला मेला समिति, विदिशा आप सभी श्रद्धालुओं एवं दर्शकों का हार्दिक स्वागत करती है। यह समिति वर्षों से रामलीला की पावन परंपरा को सहेजते हुए धर्म, संस्कृति और आस्था का संदेश जन-जन तक पहुँचाती आ रही है। ऐतिहासिक विरासत और अनुशासित परंपराओं के साथ आयोजित यह रामलीला केवल एक मंचन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है।
श्री रामलीला मेला स्थापना का उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र ( अनंत गुण संपन्न प्रभु श्री राम के अंश चरित्र जैसे गुरु भक्ति, पितृ- मातृ भक्ति, राजभक्ति, राजनीति, धर्म नीति, दांपत्य प्रेम, सेवा, धर्म, वीरता, मित्रता, सत्य संकल्पता प्रजाभक्ति, दयालुता, परोपकार, समदर्शिता, उदारता, त्याग, धैर्य, साहस, क्षमा, मान आदि ) को लीला के माध्यम से प्रस्तुत कर, उन आदर्श चरित्रों का अनुसरण करने को प्रेरित करना था । इस अनोखी रामलीला में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा भी राम की सेना में बंदर का रोल निभा चुके हैं।