कार्य- स्थल

श्री रामलीला मेला समिति विदिशा

ई- मेल

ramleelavidishamp.org@gmail.com

संपर्क करे

9826209720, 9575963404

वार्षिक-कार्यक्रम (रामलीला मेला)

श्रीराम लीला मेला समिति, विदिशा का वार्षिक कार्यक्रम वर्षों पुरानी परंपरा और जनआस्था का प्रतीक है। यह आयोजन केवल एक निश्चित तिथि तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे नगर को भक्ति और सांस्कृतिक वातावरण से ओत-प्रोत कर देता है। मकर संक्रांति से आरंभ होकर रामकथा के विभिन्न चरणों का मंचन क्रमशः किया जाता है, जिससे दर्शक कथा के प्रत्येक भाव से गहराई से जुड़ पाते हैं।

इस वार्षिक रामलीला मेले में लोक-संस्कृति, धार्मिक मान्यताएँ और सामाजिक सहभागिता एक साथ देखने को मिलती हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करता है। यह मेला नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है और वर्षों से विदिशा की पहचान को गौरव प्रदान करता आ रहा है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करता है। रामलीला के विभिन्न प्रसंग जीवन में सत्य, मर्यादा, त्याग और कर्तव्य का संदेश देते हैं, जो दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ते हैं। मेला परिसर में अनुशासन, परंपरा और सेवा भाव का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे आयोजन की गरिमा बनी रहती है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु और दर्शक इस वार्षिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक शांति और सांस्कृतिक गौरव का अनुभव करते हैं।